बदले हुए मिड-डे मील के मेन्यू का आदेश जारी



लखनऊ। शासन की ओर से बदले हुए मिडडे मील के मेन्यू को हरी झंडी मिलने के बाद इसे स्कूलों में लागू करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं।
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर बदले हुए मेन्यू की जानकारी दी है। कहा है कि पीएबी की बैठक में हर दिन सब्जी व दाल को शामिल करने और सप्ताह में एक दिन श्रीअन्न को शामिल करने का निर्णय हुआ है। बदले हुए मेन्यू के अनुसार इसे प्रभावी बनाएं।