लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर लागू न होने पर नाराजगी जताई है। संघ के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि यह आज की प्रमुख जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन वह इसे प्रमुखता से नहीं ले रहे हैं।
सिटीजन चार्टर न लागू होने से शिक्षक अपने चयन, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, चिकित्सीय अवकाश, बाल्य देखभाल अवकाश आदि के लिए भटक रहे हैं।