अनुपस्थित रहने पर वेतन काटा


धर्मापुर। खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने मंगलवार को पांच परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया।


मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा पहुंचे। सहायक अध्यापिका बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। बीईओ ने कड़ी नाराजगी जताते हुए एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। यहां से वह प्राथमिक विद्यालय सम्मोपुर कला पहुंचे।
जहां पर बीईओ ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं से गणित व विज्ञान के सवाल किए। जिस पर बच्चों से उचित जवाब नहीं मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता देवी से कड़ी नाराजगी जताई।