बीईओ पर आरोप से मुकरे शिक्षक, पत्र को बताया फर्जी

 

सिद्धार्थनगर। खंड शिक्षा अधिकारी बर्डपुर पर अवकाश के लिए व अनुपस्थिति पाए जाने पर धन उगाही का आरोप लगाने वाले शिक्षक इन आरोपों से मुकर गए हैं। उन्होंने सोमवार को बीएसए को पत्र देकर बताया कि शिकायती पर उनके फर्जी हस्ताक्षर हैं, उन्होंने कोई शिकायत नहीं की है। इस पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने अग्रिम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

बर्डपुर क्षेत्र के 14 शिक्षकों के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र छह अगस्त को बीएसए को सौंप बर्डपुर बीईओ पर वसूली करने का आरोप लगाया गया था। शिक्षकों के शिकायती पत्र का बीएसए ने संज्ञान लिया और हस्ताक्षर करने वाले सभी शिक्षकों को 21 अगस्त को साक्ष्यों के साथ अपने कार्यालय में तलब किया था। सोमवार को बीएसए कार्यालय पहुंचे शिक्षक सभी आरोपों से मुकर गए। उन्होंने बीएसए को पत्र सौंप बताया कि उन्होंने बीईओ पर आरोप लगाने वाला कोई पत्र नहीं सौंपा है। उस पत्र पर मेरे हस्ताक्षर नहीं है। बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि सभी शिक्षकों ने उपस्थित होकर कहा कि उन्होंने बीईओ पर आरोप लगाने वाला कोई पत्र नहीं सौंपा है। पत्र पर जो हस्ताक्षर है यह उनके हस्ताक्षर नहीं हैं।