लखनऊ। स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने प्रदेश के निजी स्कूलों में सुरक्षित परिवेश स्थापित करने के लिए मानक संचालन प्रकिया और जरूरी दिशा निर्देश बनाने के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी एक माह में एसओपी, गाइड लाइन तैयार कर सौंपेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी बनायी है। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से भेंटकर पत्र सौंपा। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में स्कूलों में दुर्घटना पर सीधे स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होगी। पहले घटना की जांच होगी, उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी बनायी है। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सदस्यों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से भेंटकर पत्र सौंपा। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने आश्वासन दिया कि भविष्य में स्कूलों में दुर्घटना पर सीधे स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई नहीं होगी। पहले घटना की जांच होगी, उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।