आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कराएंगी अक्षरज्ञान


प्रतापगढ़। प्री प्राइमरी कक्षा के बच्चों को अक्षर और अंक का ज्ञान कराने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। जल्द ही इन लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों को अक्षर और अंकों का ज्ञान कराने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी है, मगर इनको प्रशिक्षण नहीं मिलने से अभी पठन-पाठन की जिम्मेदारी नहीं निभा रही हैं। इसलिए विभाग ने इनको प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।





प्री-प्राइमरी का संचालन करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। बीआरसी पर चरणबद्ध तरीके से प्लान तैयार किया गया है। श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, - डीसी, बेसिक शिक्षा विभाग