शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली व पदोन्नति की उठाई मांग



बस्ती: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह की अगुवाई में पदाधिकारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन नीति बहाली के साथ ही 18 सूत्रीय मांगों को लेकर हरैया विधायक अजय सिंह व रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निराकरण की मांग किया।


संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बताया कि मांग पत्र में पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा व अन्य सुविधा दिये जाने, परिषदीय विद्यालयों में पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानान्तरण, प्रतिकर अवकाश, विद्यालय में अध्ययन समयावधि, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान सहित अन्य मांगें शामिल है।



कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि यदि मांगे न मानी गई तो चार सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।


राम सागर वर्मा, संजीव सिंह, नरेन्द्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, राम पियारे, रामभवन, नीरज सिंह, शिवशंकर यादव, मनीष, रमाकान्त, प्रवीन श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, सुरेश गौड़, उमाकांत शुक्ल, शिवनन्दन, आशीष दूबे, रजनीश यादव, सुनील, डा. प्रमोद सिंह, राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।