प्रयागराज । तबादले के करीब एक माह बाद भी ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे दिव्यांग शिक्षक लाल चंद्र उमरवैश्य को कार्य भार ग्रहण कराने के लिए शिक्षा निदेशालय से डीआईओएस प्रयागराज को पत्र जारी हुआ है। निदेशालय में तैनात उप शिक्षा निदेशक रामचेत ने सोमवार को डीआईओएस पीएन सिंह को पत्र भेजकर निर्देश जारी किया है। मक्खन लाल इंटर कॉलेज, अमानपुर कासगंज के दिव्यांग शिक्षक लाल चंद्र उमरवैश्य का तबादला शिव इंटरमीडिएट कॉलेज, कटहरा, हंडिया में 30 जून को हुआ था, लेकिन स्कूल प्रबंधन और प्रधानाचार्य ने उन्हें कार्यभार नहीं ग्रहण कराया।