लखनऊ। लुआक्टा ने बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति का विरोध किया है। लुआक्टा का कहना है कि अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय पहले से ही प्रवेश की समस्या से जूझ रहे हैं। बायोमैट्रिक सिस्टम से उपस्थिति का शासनादेश महाविद्यालयों को खत्म करने की साजिश है। लुआक्टा अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय ने सरकार से मांग की है कि निर्णय पर पुनर्विचार करे।