मुलायम सिंह शिक्षक सम्मान की घोषणा


अयोध्या । मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से पांच शिक्षक नवाजे जाएंगे। इसकी घोषणा समाजवादी शिक्षक सभा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान की गई।


जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय चेरा की प्रधान अध्यापिका रेनू सिंह राजपूत, कंपोजिट विद्यालय सुजानगंज की सहायक अध्यापिका यशोमती यादव, आरबी कॉलेज राठ हवेली के डॉ. सैयद हैदर, राजकीय इंटर कॉलेज के सुरेंद्रनाथ तिवारी व कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजनारायण केवट शामिल हैं।