शिक्षिका ने स्कूल में छात्राओं के सामने दिया तलाक


बाराबंकी। दहेज उत्पीड़न से परेशान होने के बाद विवाहिता अपने मायके में रहने लगी। पति के मोबाइल में दूसरी लड़कियों की फोटो देखी और बातें करते सुना तो पत्नी ने आपत्ति जताई। इससे नाराज युवक शिक्षिका पत्नी के स्कूल पहुंचाकर छात्राओं के सामने तीन बार तलाक बोलकर चला गया। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

जलालपुर निवासी तमन्ना ने बताया कि उसका निकाह शकील उर्फ शकील अहमद से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जाने लग था। इसके बाद वह मायके में रहने लगी थी।


पति के मोबाइल में कई लड़कियों की फोटो देखी। वह किसी से घंटों बातें भी किया करता था। पूछे जाने पर वह उसे धमकी देकर चला गया। पीड़िता ने बताया कि 24 अगस्त को वह स्कूल में पढ़ाने गई थी। इसी दौरान पति मो. शकील क्लास में आए और सभी के सामने तीन तलाक देकर और रिश्ता खत्म करने की बात कहकर चले गए। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।