बेसिक शिक्षा : हर जिले में रखे जाएंगे दो-दो सीएम निपुण भारत सहयोगी, इस तरह होगी भर्ती



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को भाषा व गणित विषय में दक्ष बनाने के लिए चलाए जा रहे निपुण भारत अभियान की अब नियमित रूप से निगरानी होगी।


इसके लिए प्रदेश के सभी प्रत्येक जिलों के लिए दो-दो मुख्यमंत्री निपुण भारत सहयोगियों की नियुक्ति की जाएगी


लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को मूलभूत भाषा और गणित कौशल में निपुण बनाने की विभिन्न स्तर पर कवायद चल रही है। इस क्रम में शासन की ओर से शिक्षा सुधार की पहल को गति देने के लिए मुख्यमंत्री निपुण भारत सहयोगी की भर्ती की जाएगी। हर जिले में दो-दो कुल 150 निपुण भारत सहयोगी रखे जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिए www.cmnba.in पर आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू हो गए हैं। 20 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसमें यूजी पीजी के साथ - कार्य अनुभव रखने वाले और एनआईआरएफ टॉप 100 रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय, कॉलेज के 60 फीसदी अंकों के साथ पास युवा आवेदन कर सकते हैं। इन्हें हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मौखिक व लेखन में विशेषज्ञता होनी चाहिए।