यूपी के दो शिक्षकों को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार



लखनऊ, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कारों का ऐलान कर दिया है। इस बार 50 शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। इसमें यूपी के दो शिक्षक चुने गए हैं।


प्रदेश के सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बुलंदशहर के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज के शिक्षक चंद्र प्रकाश अग्रवाल और फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल अस्ती नगर की शिक्षिका आसिया फारुखी हैं। इन शिक्षकों को पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी।