सेवा सुरक्षा के लिए शिक्षकों ने उठाई आवाज, सीएम से गुहार


अफसरों को दिया ज्ञापन

प्रयागराज। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की सेवा सुरक्षा बरकरार रखने की मांग को लेकर शिक्षक महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रांतीय उपाध्यक्ष प्रेम सागर, प्रांतीय संयोजक राज नारायण, गुलाब चन्द्र गौतम, देवेन्द्र कुमार, चन्द्र प्रकाश, लालमन, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सतीश कुमार, अमृत लाल, सुनील सोनकर आदि रहे।

प्रयागराज, । उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग विधेयक-2023 को वापस लेने तथा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम-1982 व उसकी नियमावली को बरकरार रखने की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) ने सोमवार को पत्थर गिरजाघर चौराहे पर धरना दिया। प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजा।


संगठन के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने बताया कि नए आयोग की धारा 31 (1) के अनुसार चयन बोर्ड अधिनियम- 1982 को समाप्त करने से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रधानाचार्यों को मिली हुई सेवा सुरक्षा नष्ट हो गई है। पदोन्नति व्यवस्था को भी अत्यंत कमजोर किया जा रहा है। कहा कि नए आयोग में शिक्षकों का चयन करने के लिए कुल 12 सदस्यों में से छह सदस्य ऐसे चुने जाने हैं, जिनकी खुद की कोई न्यूनतम योग्यता निर्धारित नहीं की गई है। नए आयोग को चयन बोर्ड की तुलना में 10 गुना अधिक काम दिया जा रहा है। इसलिए भविष्य में शिक्षकों की भर्ती होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। धरने को संबोधित करने वालों में डॉ. देवी शरण त्रिपाठी, डॉ. आद्या प्रसाद मिश्रा, शशिकांत मिश्र, बीएन त्रिपाठी, नृपेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार पांडे, स्वतंत्र कुमार, अंजनी कुशवाहा आदि रहे।