लखनऊ। शैक्षिक सत्र 2023-24 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए सरकार ने शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत 6 से 25 सितम्बर तक आवेदन किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर है।
लखनऊ। नए शैक्षिक सत्र 2023-24 में राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के लिए छह सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करेंगे वहीं माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त स्ववित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करेंगे। 26 सितंबर से 15 अक्तूबर तक जिला स्तरीय समिति आवेदन का परीक्षण कर मंडलीय समिति को भेजेगी। 16 से 30 अक्तूबर मंडलीय समिति परीक्षण कर निदेशालय को प्रस्ताव भेजेगी। 31 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच निदेशालय की समिति परीक्षण कर प्रस्ताव राज्य स्तरीय समिति को देगी। 30 नवंबर तक राज्य स्तरीय समिति अंतिम रूप से शिक्षकों का चयन करेगी। एक दिसंबर के बाद शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षक अपने आवेदन में उत्कृष्ट कार्य के साथ आवश्यक अभिलेख भी ऑनलाइन अपलोड करेंगे। साथ ही इससे संबंधित पांच मिनट का वीडियो भी अपलोड करेंगे। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट school.upmsp.edu.in पर उपलब्ध है।