यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र : पुरानी पेंशन बहाली पर सपा का सदन से वाकआउट


*यूपी विधानसभा मॉनसून सत्र : पुरानी पेंशन बहाली पर सपा का सदन से वाकआउट*


*यूपी विधानसभा में* बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य कर्मचारियों के संगठनों की सहमति पुरानी पेंशन लागू की गई थी । कर्मचारियों को नई पेंशन योजना 9.32 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। सरकार के जवाब से नाराज समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर दिया।