प्रयागराज, । सर, प्रवेश तो एक महीने पहले ले लिया, पढ़ाएंगे कब ? यह सवाल है श्रमिकों के उन 80 बच्चों का जो अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के लिए चयनित हुए हैं।
कोरांव के बेलहट में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं। अगस्त का आधा महीना समाप्त हो चुका है। कक्षाएं कब शुरू हो सकेंगी अभी यह भी स्पष्ट नहीं है क्योंकि विभाग अभी टेंडर की प्रक्रिया में उलझा हुआ है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया। इन विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जानी है। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। कक्षाओं का संचालन प्रदेश के सभी मंडलों में एक साथ कराने की तैयारी है।
जवाहर नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के सभी मंडलों में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया। इन विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों को कक्षा छह से 12 तक निशुल्क शिक्षा दी जानी है। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र का कहना है कि अभी टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। कक्षाओं का संचालन प्रदेश के सभी मंडलों में एक साथ कराने की तैयारी है।