लखनऊ। शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के समयबद्ध व प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन किया है। विशेष सचिव उच्च शिक्षा गिरिजेश कुमार त्यागी इस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बनाए गए हैं।
लखनऊ विवि की प्रो. पूनम टंडन व प्रो. संजय मेधावी, मेरठ विवि के प्रो. हरेकृष्ण, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के उप निदेशक (तकनीकी) डॉ. संजय कुमार दिवाकर तथा महाविद्यालय महोना लखनऊ के डॉ. अवनीश गौतम को इसका सदस्य बनाया गया है।