ब्लाक बदले: खंड शिक्षाधिकारियों को मिली नई तैनाती

 

वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षाधिकारियों को एक खंड से दूसरे खंड में तैनाती दी गई। बाहर से आए कुछ खंड शिक्षाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया। 




प्रतापगढ़ से आईं रमा पांडेय को काशी विद्यापीठ ब्लॉक, शालिनी श्रीवास्तव को दशाश्वमेध जोन, प्रीती सिंह को आदमपुरा जोन से चिरर्ईगांव, विजय प्रकाश यादव को भेलूपुर जोन से बड़ागांव, अखिलेश यादव को दशाश्वमेध जोन से वरुणापार जोन, स्कंध गुप्ता को चिरईगांव से आदमपुर जोन भेजा गया। बेसिक शिक्षाधिकारी डाॅ. अरविंद पाठक ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को नवीन तैनाती वाले स्थल पर पदभार ग्रहण करने को कहा है।