लखनऊ। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद कार्यमुक्त किए जाने की मांग को लेकर शिक्षिकाएं मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गईं। उनके छोटे-छोटे बच्चे भी थे। उन्होंने कहा कि केवल मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी बात रखनी है। कुछ देर तक वार्तालाप के बाद पुलिस ने सभी महिला शिक्षकों को गाड़ियों में बिठाकर ईको गार्डेन छोड़ दिया।