प्रयागराज। सूबे के राजकीय कॉलेजों में तैनात आठ विषयों के एलटी ग्रेड शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए गोपनीय आख्या मांगी गई है। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को सूबे के सभी मंडलीय संयुक्त निदेशक (जेडी) को पत्र लिखकर प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों की गोपनीय रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कहा है।