स्कूलों में बिजली न होने पर मुख्यमंत्री ने किया जवाब तलब

 मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में बिजली न होने के मामले में मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जवाब तलब किया है। उन्होंने 10 दिन में इसकी जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। इस समस्या को अमर उजाला ने तीन अगस्त के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।



मुरादाबाद में परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर एक अप्रैल 2018 से अब तक करीब 1.24 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है। इसकी वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मुरादाबाद नगर के 57 स्कूलों का बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है। इसकी वजह से बिजली विभाग ने कुछ स्कूलों का कनेक्शन काट दिया था। इन विद्यालयों में मिशन कायाकल्प के कार्य पूरा होने का दावा किया जा रहा था, लेकिन सौर ऊर्जा से कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। बिजली न होने से इन विद्यालयों में पानी का भी संकट है। बच्चों को भीषण गर्मी में बैठकर पढ़ना पड़ता है जिससे वे बीमार हो रहे हैं।