लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही प्रदेश के गरीब और श्रमिकों के होनहार बच्चों को बेहतरीन सुविधाओं से युक्त आवासीय स्कूलों में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। प्रदेश के 18 जिलों में शुरू होने वाले अटल आवासीय विद्यालयों में भी 16 जिलों में भवन निर्माण का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। इनमें अगस्त महीने के अंत तक पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी है।