समीक्षा बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का मुद्दा उठेगा




प्रयागराज। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में 23 अगस्त को सचिवालय लखनऊ में प्रस्तावित बैठक में 171 राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत संविदा से विनियमित सहायक प्रोफेसर की पूर्व सेवा जोड़ने एवं 500 से अधिक प्रवक्ताओं के कॅरियर एडवांसमेंट प्रमोशन के लंबित प्रकरण का मुद्दा उठेगा। बैठक में आमंत्रित उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, कार्यरत शिक्षकों को पीएचडी करने के लिए अवकाश देने, प्रवक्ता पुस्तकालय के प्रमोशन में यूजीसी विनिमय 2018 का पालन करने, ग्रीष्मावकाश में परीक्षा ड्यूटी आदि करने पर उपार्जित अवकाश देने, पीएचडी के लिए पांच इंक्रीमेंट देने की मांग भी उठाई जाएगी।