बीएड अभ्यर्थियों ने प्राथमिक से बाहर होने पर टीजीटी-पीजीटी में मांगे ज्यादा पद

 बीएड अभ्यर्थियों ने प्राथमिक से बाहर होने पर टीजीटी-पीजीटी में मांगे ज्यादा पद

प्रयागराजः प्राथमिक शिक्षक भर्ती से बाहर • किए जाने के बाद बीएड प्रशिक्षितों ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग में अधिक पदों पर भर्ती की मांग की है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष भर पहले टीजीटी और पीजीटी को मिलाकर 4163 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया था। उसकी परीक्षा अब तक नहीं हो सकी है और इधर एक वर्ष में और भी पद रिक्त हुए हैं। ऐसे में रिक्त पदों का अधियाचन मंगाकर अधिक पदों पर विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए, ताकि अधिक






युवाओं को चयन का अवसर मिल सके। उत्तर प्रदेश टीजीटी-पीजीटी जीवविज्ञान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने प्राइमरी की शिक्षक भर्ती से बीएड डिग्री धारकों को बाहर कर दिया है तो सरकार को चाहिए कि टीजीटी-पीजीटी के रिक्त सभी पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी कराए। अगर विषयवार सिर्फ कुछ पदों के लिए ही भर्ती परीक्षा होगी तो हर वर्ष तीन से चार लाख बीएड डिग्री बांटने का औचित्य नहीं रह जाएगा। अभी भी बड़ी संख्या में बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार घूम रहे हैं।