प्रयागराज, प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बाहर किए गए अभ्यर्थियों ने बुधवार को पत्थर गिरजाघर चौराहे के पास युवा मंच के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन के जरिये राष्ट्रपति से मांग की गई कि राजपत्र को संशोधित करते हुए बीएड अभ्यर्थियों को प्राइमरी भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जाए और सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाए। युवा मंच के अनिल सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने टीजीटी-पीजीटी के तकरीबन 25 हजार पद रिक्त होने की जानकारी दी, लेकिन भर्ती केवल 4163 पदों पर की जा रही है।