तबादला प्राप्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश


लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्थाओं के संस्था प्रधान व अध्यापकों के स्थानांतरण आदेशों को तत्काल क्रियान्वित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने इस सम्बन्ध में शनिवार को एक आदेश भी जारी कर दिया है।

सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा जिला विद्यालय निरीक्षको को निर्देशित किया गया है कि स्थानांतरित संस्था प्रधान एवं अध्यापकों को विभागीय नियमों के अधीन तत्काल स्थानांतरित संस्था में कार्यमुक्त/ कार्यभार ग्रहण कराये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें।