विधायक ने बीएसए को दिए चयन वेतनमान सूची जारी करने के निर्देश


हमीरपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ हमीरपुर द्वारा चयन वेतनमान से संबंधित समस्त जनपद की सामूहिक सूची एक साथ निर्गत कराए जाने को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया जाना था। सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति द्वारा मामले का हस्तक्षेप करते हुए सामूहिक सूची आज ही जारी करने का निर्देश बीएसए को दिया।



जिसके बाद आज ही सूची जारी करने का आश्वासन दिया गया।

विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ द्वारा चयन वेतनमान की सामूहिक सूची निर्गत कराने की मांग को लेकर सोमवार को दोपहर 2 बजे अध्यापक एकत्र हो गए। इस मामले की जानकारी होने पर सदर विधायक डॉ.मनोज प्रजापति बीएसए कार्यालय पहुंच गए और बीएसए को चयन वेतनमान सूची जारी करने के निर्देश दिए। जिसके बाद बीएसए आलोक सिंह ने आज ही सूची जारी करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अध्यापकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया। जिला महासचिव कमल किशोर ने सभी सहयोग करने वाले शिक्षकों/शिक्षक संघों को हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ ही सदर विधायक डॉ.मनोज कुमार प्रजापति का आभार जताया।


इस मौके पर जिलाध्यक्ष बाबूराम चक्रवर्ती, अरुण कुमार प्रजापति, अमित कुमार, ब्रजेंद्र कुमार सचान, रामनारायण प्रजापति, अर्जुन निषाद, हरिओम शिवहरे, अखिलेश शुक्ला, कमलेश साहू, रामप्रकाश साहू, कमलेश कुशवाहा, सत्येंद्र साहू, आशीष मिश्रा, रामकुमार पाल, विमल कुमार निषाद, सुरेश सोनकर, संदीप सोनकर, अरविंद यादव, रणविजय चक्रवर्ती, शैलेंद्र कुमार, जगराम मंडेला, सतीश चन्द्र, रामहेत, प्रदीप कुमार, अजय नारायण मिश्र, जगपाल यादव, अरविंद लेखपाल सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।