लखनऊ,। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने दो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छापा मारा। इस दौरान दोनों केन्द्र बंद मिले। यहां एक में बोर्ड था तो दूसरे में वह भी नहीं। राज्यमंत्री ने सीडीपीओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने अलीगंज फेज एक और दो में आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति देखी। मंत्री ने बताया कि उनके पास कई शिकायतें आईं थीं कि आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुल रहे हैं। मौके पर पता चला कि दो माह से केन्द्र ठप हैं। आगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां आती ही नहीं। उन्होंने कहा कि सीडीपीओ और अन्य अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। राज्य सरकार की योजनाएं ऐसे अफसरों की वजह से आगे नहीं बढ़ रही हैं। जहां भी आंगनबाड़ी केन्द्र पर ढिलाई मिलती है, संबंधित सीडीपीओ और सुपरइवाइजर पर कार्रवाई होगी। कोई भी गलत पाया गया तो कार्रवाई तय है।