लखनऊ। एडेड शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग पर शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी व पुलिस बल के बीच नोकझोंक भी हुई। अभ्यर्थियों ने कहा, मांग पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। हालांकि शासन के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन को खत्म किया।
साल 2021 में अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा व नवम्बर 2021 में परिणाम जारी हुआ। जिसमें 1544 अभ्यर्थी सफल हुए पर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।
साल 2021 में अशासकीय सहायक प्राप्त जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक पद की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। अक्टूबर 2021 में लिखित परीक्षा व नवम्बर 2021 में परिणाम जारी हुआ। जिसमें 1544 अभ्यर्थी सफल हुए पर अभी तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया।