इस राज्य के स्कूलों में शिक्षक केवल पढाएंगे, कैंपस मैनेजर संभालेंगे प्रशासनिक काम


चंडीगढ़। पंजाब के सरकारी स्कूलों का माहौल मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने पूरी तरह बदल दिया है। अब स्कूलों में शिक्षकों से केवल विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम लिया जाता है। शिक्षकों को अन्य जिम्मेदारियों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है।



 स्कूलों के प्रशासनिक व प्रबंधकीय कामों से लेकर अन्य जिम्मेदारियों के लिए कैंपस मैनेजर, सिक्योरिटी गार्ड, चौकीदार व स्वीपर तक रखने की दिशा में काम शुरू हुआ है। इसके आने वाले समय में अच्छे नतीजे सामने आएंगे।



 यह सारा काम बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साफ कर चुके है कि शिक्षक केवल पढ़ाएंगे, उनसे और कोई अन्य काम
स्कूलों में नहीं लिया जाएगा। कई शिक्षक जो सालों से स्कूलों की अपेक्षा दफ्तरों में काम कर रहे थे, उन्हें भी अब स्कूलों में तैनात कर दिया गया है।

3284 स्कूलों में चौकीदार व सफाई सेवक होंगे तैनात

3284 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अब चौकीदार और सफाई सेवकों की व्यवस्था की जाएगी। यह प्रक्रिया स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों के माध्यम से पूरी होगी। इसके लिए सारी प्रक्रिया चल रही है।