ड्रेस से भोजन तक सब फ्री, बच्चे को स्कूल ले जाएं : योगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बच्चों को स्कूल न भेजने वाले जो माता- पिता ये कहें कि हम गरीब हैं और पढ़ा नहीं सकते, उनसे पूछिए कि क्या अपने बच्चे को भी जिंदगी भर गरीबी ही देना चाहते हैं। आकांक्षात्मक विकास खंडों में कार्य करने वाले 100 सीएम शोधार्थियों से योगी ने कहा कि मां-बाप को बताएं कि स्कूल ड्रेस से लेकर भोजन तक फ्री है। ये बताकर हाथ पकड़कर बच्चे को स्कूल ले जाएं। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण • इलाकों में स्कूल न जाने वाले बच्चों को 'स्कूल 'चलो' अभियान से जोड़ने का आह्वान किया। लोकभवन में आयोजित मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक विकासखण्डों की प्रगति पुस्तिका का विमोचन किया। साथ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच आकांक्षात्मक विकासखण्डों को पांच करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी।




मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के विकास की धुरी गांव हैं। ग्राम अर्थव्यवस्था जितनी आत्मनिर्भर और सशक्त होगी, देश और प्रदेश भी उतना ही मजबूत होगा। इसे हासिल करने के लिए देश के 112 आकांक्षात्मक जिलों में तेज विकास का अभियान चलाया था। इनमें उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल किये गये। ये देश के सबसे पिछड़े जनपदों में थे। इन्हें उबारने के लिए टीम वर्क किया गया। आज आकांक्षात्मक जिलों में सबसे बेहतर विकास करने वाले शीर्ष दस में पांच यूपी के हैं। शीर्ष 20 में यूपी के सभी 12 जिले हैं।