लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उप प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी।
तीन से सात अगस्त तक मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। विभाग ने पिछले महीने राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता व सहायक अध्यापकों (पुरुष) को उप प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की थी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि एनआईसी की ओर से मानव संपदा पोर्टल पर दिए गए लिंक पर शिक्षक आवेदन करेंगे। आवेदन पत्र किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
निदेशक ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को ऑनलाइन प्रक्रिया में भाग न लेने पर कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने पर शिक्षकों को तैनाती दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत होने पर ईमेल onlineteachertrans- fer2023@gmail.com व व्हाट्सअप नंबर 8317054632 पर संपर्क कर सकते हैं।