डेढ़ महीने बाद भी नदारद हैं कई खंड शिक्षाधिकारी

प्रदेश के 53 खंड शिक्षाधिकारियों ने तबादला आदेश दरकिनार कर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इनमें से कई अफसर कार्यमुक्त होने के डेढ़ महीने बाद भी नदारद हैं। वहीं 11 अफसर ऐसे हैं जिन्हें तबादले के तकरीबन दो महीने बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने कार्यमुक्त नहीं किया। यह स्थिति तब है जबकि तबादले के समय बिना प्रतिस्थानी का इंतजार किए नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। अब कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण को लेकर सख्ती शुरू हुई है।


शिक्षा निदेशालय में सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-2) डॉ. ब्रजेश मिश्र ने 26 अगस्त को सभी मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को कार्यभार ग्रहण न करने वाले अफसरों की सूची भेजते हुए कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण न करने का कारण पूछा है। प्रयागराज से गाजीपुर ट्रांसफर रवीन्द्र सिंह तीन जुलाई जबकि सीतापुर से कानपुर देहात स्थानान्तरित शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी व सीतापुर से कानपुर नगर भेजे गए भरत कुमार वर्मा चार जुलाई को कार्यमुक्त हो गए थे लेकिन 26 अगस्त तक इन्होंने नवीन तैनाती स्थल पर ज्वाइन नहीं किया। गौरतलब है कि पूर्व अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने 30 जून को प्रदेशभर के 179 खंड शिक्षाधिकारियों (बीईओ) का तबादला किया था। कार्यभार ग्रहण न करने पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी।



● 53 खंड शिक्षाधिकारियों ने ग्रहण नहीं किया कार्यभार

● 11 अफसरों को अब तक जिलों से कार्यमुक्त नहीं किया

● 30 जून को हुआ था 179 शिक्षाधिकारियों का तबादला

● कार्यमुक्त और कार्यभार ग्रहण को लेकर शुरू हुई सख्ती

इन्हें नहीं किया गया कार्यमुक्त

अलीगढ़ के चन्द्रभूषण प्रसाद, दाताराम औरैया, हरि किशोर सिंह गोरखपुर, अरुण कुमार अवस्थी कानपुर, राजेश कुमार सिंह लखनऊ, राजेश कुमार पीलीभीत, हरीशचन्द्र गिरि प्रयागराज, गौतम प्रकाश रायबरेली, सुरेन्द्र कुमार मौर्य रायबरेली व सोमनाथ विश्वकर्मा उन्नाव को कार्यमुक्त नहीं किया गया।