लखनऊ। बारिश के लिए तरस रहे प्रदेश के ज्यादातर हिस्से रविवार को भीगते रहे। कहीं गरज-चमक के साथ भारी तो कहीं हल्की बरसात हुई। इससे किसानों ने राहत की सांस ली। बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहेगा। तेज बारिश को लेकर सोमवार के लिए पूर्वांचल और अवध के जिलों में ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम व बुंदेलखंड के जिलों में भी बारिश होगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो-तीन दिन पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश हो सकती है। तराई वाले जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मानसूनी बारिश के लिए बनी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि उन जिलों को अब सूखाग्रस्त घोषित करने की जरूरत न पड़े जहां अभी तक सामान्य बारिश नहीं हुई है।