बीजपुर। शिक्षा क्षेत्र म्योरपुर के कम्पोजिट विद्यालय महुली के शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को आपराधिक मामला दर्ज किया है। कुछ दिनों पूर्व परिषदीय विद्यालयों से लंबे समय से गायब शिक्षकों की ग्रामीणों एवं ग्राम प्रधानों की शिकायत की थी। इस मामले को अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए स्कूल से गायब अध्यापकों का पेंच कसना शुरू कर दिए। इसको लेकर कम्पोजिट विद्यालय महुली के अध्यापक धर्मेंद्र सिंह यादव ने एक पत्रकार को फोन कर धमकी दी थी। पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध आपराधिक धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच के जुट गयी।