तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत परिषदीय विद्यालय में अवकाश करने के सम्बंध में ज्ञापन


*लगातार 3 दिन से हो रही भारी बरसात,विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति,विद्यालय परिसर में जलभराव,जमीन दलदल होने से विद्यालय में लगे पेड़ अचानक गिरने,छात्र व शिक्षको के विद्यालय आने में हो रही कठिनाई को देखते हुए छात्र हित मे कल दिनांक 25 अगस्त 23 का रैनी डे अवकाश घोषित करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ बहराइच ने जिलाधिकारी बहराइच को पत्र दिया है जिनका पृष्ठांकन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी किया गया है।*