शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यपक पर लगाए आरोप

 

सलोन। ब्लॉक क्षेत्र के एक कमपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर शिक्षामित्र ने उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।




क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के शिक्षामित्र ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए शिकायत कि है कि प्रधानाध्यापक द्वारा आए दिन उसे कहीं विभागीय कार्य को लेकर तो कभी किसी बात को लेकर बेवजह परेशान किया जा रहा है। मामला कुछ भी हो परंतु यह मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल रहा है। कोतवाल नारायण कुमार कुशवाहा ने बताया कि शिक्षामित्र के द्वारा शिकायत मिली है। शिक्षामित्र व प्रधानाध्यापक को कोतवाली बुलाया गया है इस मामले जानकारी व पूछताछ की जा रही है।