प्रयागराज। एमएनएनआईटी में शिक्षक भर्ती में अनियमतता का आरोप लगाकर बीते शनिवार से शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी है। शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने शनिवार को सांसद केशरी देवी से मुलाकात की। मांग की है कि भर्ती को लेकर त्वरित समीक्षा समिति का गठन किया जाए।
इस मामले में हस्तक्षेप करने की सांसद से अपील की। कहा कि संसद और मंत्रालय में उनकी आवाज पहुंचाई जाए। यह भी मांग रखी कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए।