लखनऊ। शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से चल रहे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में समूह घ के स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत व खाली पदों की जानकारी मांगी है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को भेजा है।
उन्होंने कहा है कि इन विद्यालयों में सफाई, सुरक्षा व सफाई कर्मी कम चौकीदार की व्यवस्था के लिए निर्धारित प्रारूप पर समूह घ के पदों के बारे में सूचना उपलब्ध कराएं। यदि इन विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी का कोई पद स्वीकृत नहीं है लेकिन एक या एक से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, तो उसकी भी सूचना उपलब्ध कराई जाए