जिलाधिकारी, प्रतापगढ़ के आदेश के क्रम में हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 13-08-2023 को राजकीय इण्टर कालेज, प्रतापगढ से प्रातः 9.00 बजे से प्रभातफेरी निकाली जायेगी। प्रभातफेरी को जिलाधिकारी महोदय द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा । रैली राजकीय इण्टर कालेज से चलकर कम्पनी गार्डेन में समाप्त होगी ।
उक्त के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि विकास खण्ड-सदर एवं नगर क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के सभी शिक्षक / शिक्षिकाएं एवं अन्य विकास खण्ड के 50 प्रतिशत शिक्षक / शिक्षिकाओं की सूची बनाकर अपने स्तर से निर्देशित करते हुए उनकी उपस्थिति प्रातः 8.30 बजे राजकीय इण्टर कालेज, प्रतापगढ़ में सुनिश्चित करायें ।
कम्पोजिट विद्यालय शंकर दयाल नगर क्षेत्र की गाइड की टीम व उच्च प्राथमिक विद्यालय बनवारपुर विकास क्षेत्र-गौरा व उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरागुलाब सिंह विकास खण्ड-मान्धाता के बच्चों द्वारा महापुरूषों के वेशभूषा में तैयार होकर रैली के सबसे आगे चलेगें ।