स्कूल भवन का निर्माण अधूरा धनराशि लेकर फरार है शिक्षक
जानकारी होने पर बीएसए ने वेतन भुगतान रोककर शिक्षक से मांगा स्पष्टीकरण
|
प्रतापगढ़। स्कूल भवन का आधा-अधूरा निर्माण कराकर नामित शिक्षक ने शासन से आवंटित पूरी धनराशि खाते से निकाल ली। अफसरों ने निर्माण पूरा कराने का दबाव बनाना शुरू किया तो शिक्षक ने मेडिकल अवकाश ले लिया और फरार हो गया। खास बात यह कि शिक्षक लगातार 14 महीने से अवकाश पर है लेकिन अफसर उसके पूरे वेतन का भुगतान कर रहे हैं। मामले की जानकारी होने पर बीएसए ने वेतन भुगतान पर रोक लगाकर शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है।
विकास खंड शिवगढ़ के कम्पोजिट विद्यालय हिरपालमऊ में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात वीरेन्द्र कुमार मिश्र को वर्ष 2014-15 में प्राथमिक विद्यालय सिलौधियान के नये भवन निर्माण के लिए प्रभारी नियुक्त
बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन अवकाश लेने का है प्रावधान
वर्ष 2021 से बेसिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन अवकाश की प्रक्रिया लागू कर दी गई थी। इसके बाद भी कम्पोजिट विद्यालय हरिपाल मऊ के शिक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र लगातार 14 महीने से ऑफलाइन अवकाश पर है। शिक्षक के ऑफलाइन अवकाश की संस्तुति कौन और कैसे कर रहा है। इसका खुलासा शिक्षक ही कर सकता है।
किया गया था। वीरेन्द्र ने विद्यालय भवन का आधा-अधूरा निर्माण कराने के बाद शासन से आवंटित पांच लाख 25 हजार रुपये बैंक खाते से निकाल लिया। तत्कालीन अफसरों की दरियादिली के चलते किसी ने भवन निर्माण पूरा कराने के लिए शिक्षक पर दबाव नहीं बनाया। नतीजा सरकारी पैसे हजम कर शिक्षक आराम से नौकरी करता रहा। दो मार्च 2022 को जिले में नये बीएसए के पद पर भूपेन्द्र सिंह
को तैनात कर दिया गया। इसके बाद
शिक्षक पर तत्कालीन बीईओ ने अधूरे स्कूल भवन को पूरा कराने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। नये बीएसए के प्रकोप से बचने के लिए शिक्षक ने 17 जून को मेडिकल अवकाश पर चला गया।
इसके बाद से वह लगातार अवकाश पर है और फरार है। मामले की जानकारी होने पर 11 अगस्त को शिवगढ़ के प्रभारी बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय सिलौधियान व कम्पोजिट विद्यालय
माह से अवकाश पर होने के बाद | 14 मीले रहा था वेतन
66 कम्याक वीरेन्द्र कुमार मिश्र के वेतन कम्पोजिट विद्यालय हरिपालमऊ के भुगतान पर रोक लगा दी गई है और उनको नोटिस भेजकर अवकाश के साक्ष्य सहित उपस्थित होने के निर्देश दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी। भूपेन्द्र सिंह, बीएसए
हरिपालमऊ का निरीक्षण किया। उनकी ओर से बीएसए को दी गई आख्या में स्पष्ट किया गया कि शिक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र 17 जून से लगातार ऑफलाइन अवकाश पर है। यही नहीं प्राथमिक विद्यालय सिलौंधियान के भवन का निर्माण अधूरा होने का खुलासा भी आख्या में की गई है। आख्या के आधार पर बीएसए भूपेन्द्र सिंह ने शिक्षक के वेतन भुगतान पर तत्काल रोक लगा दी और नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण मांगा है।