बरेली : अंतरजनपदीय तबादले पर आए शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। इस संबंध में बेसिक शिक्षकों ने गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह से मिलकर वेतन दिलाने की मांग की है। शिक्षकों ने बीएसए को सौंपे पत्र में कहा है कि अंतरजनपदीय तबादले पर आए शिक्षक कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। अस्थाई रूप से नगर क्षेत्र के स्कूलों में पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी कर रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से गृहऋण, कार ऋण, बच्चों की फीस और जरूरी कार्यों के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।