*ए०आर०पी० एवं डायट मेण्टर्स द्वारा परिषदीय विद्यालयों के प्रतिमाह किये जाने वाले निरीक्षण के सम्बन्ध में।*
उक्त के संबंध में पोर्टल पर माह जुलाई 2023 के प्राप्त आँकडों के विश्लेषण में पाया गया कि संलग्न सूची के अनुसार जनपदों के ए०आर०पी० एवं डायट मेण्टर्स द्वारा *विद्यालयों के यूनीक विजिट में 02 घण्टे से भी कम समय* दिया गया है। अतः निर्देशित किया जाता है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देशानुसार विद्यालयों में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान कम समय दिये जाने के सम्बन्ध में संलग्न सूची के अनुसार जनपद के *संबंधित ए०आर०पी० एवं डायट मेण्टर्स का स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुये तथ्यात्मक आख्या एक सप्ताह के अन्दर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।* 😟