बच्चों को नहीं मिले यूनिफॉर्म के रुपये
प्रयागराज, । सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठ तक के एक लाख से अधिक बच्चों को नया सत्र शुरू होने के चार महीने बाद भी यूनिफॉर्म, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्टेशनरी के रुपयों का इंतजार है। हर साल दो सेट यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी के लिए 1200-1200 रुपये सीधे बच्चों के अभिभावक के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजे जाते हैं। इस साल प्रयागराज में आठवीं तक 411285 बच्चों को रुपये मिलने हैं जिनमें से पहले चरण में 307196 या 74.69 (75 प्रतिशत) के खाते में राशि भेजी जा चुकी है।
104089 बच्चों के खाते में रुपये ट्रांसफर नहीं हो सके हैं। इस बीच महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को भेजे पत्र में लिखा है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष कक्षा एक व छह में नामांकन कम हुआ है। लिहाजा छह से 14 वर्ष के सभी बच्चों का स्कूलों में नामांकन कराया जाए। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर सभी नामांकित छात्र-छात्राओं एवं उनके माता-पिता या अभिभावकों के आधार कार्ड बनवाने के साथ बैंक खाते से लिंक कराया जा रहा है।