जुलाई में हजार से ज्यादा बार हुई भारी वर्षा ने रिकॉर्ड तोड़ा



नई दिल्ली,। देशभर में भारी बारिश का रिकॉर्ड इस साल जुलाई में टूट गया। मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में भारी बारिश की 1113 घटनाएं दर्ज की गई हैं। जबकि चरम बारिश की 205 घटनाएं हुई हैं।

इससे पहले 2019 में भारी बारिश की सबसे अधिक 753 घटनाएं दर्ज की गई थी, जबकि चरम बारिश की 161 घटनाएं दर्ज हुई थीं। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मौसम पर जलवायु परिवर्तन का असर किस तरह से पड़ने लगा है।


मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की घटना उसे माना जाता है जब 24 घंटे के भीतर 115.6 मिलीमीटर से लेकर 204.5 मिलीमीटर तक बारिश होती है। इस तरह की 1113 घटनाएं जुलाई के महीने में रिकार्ड की गई हैं। यदि बारिश 204.5 मिलीमीटर से ज्यादा होती है तो उन घटनाओं को चरम बारिश की घटना माना जाता है। ऐसी घटनाओं का भी जुलाई में रिकार्ड टूटा है।