समूह ग के 900 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी


प्रयागराज उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में समूह ग के 900 से अधिक पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। साथ ही पांच अल्पसंख्यक महाविद्यालयों को

शिक्षक भर्ती शुरू करने की अनुमति दी है। अशासकीय महाविद्यालयों में वर्ष 2012-13 से समूह ग के पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई है। इन पदों पर भर्ती कॉलेज प्रबंधन के माध्यम से ही होती है। मंत्री ने अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही मंत्री ने पांच अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती शुरू करने के निर्देश भी दिए।
इन महाविद्यालयों में शिक्षकों की काफी कमी है। हालांकि, अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही भर्ती होनी है, लेकिन पांच अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में विशेष परिस्थितियों के मद्देजनर प्रबंधन स्तर से ही भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए गए। ब्यूरो