एनओसी प्रकरण में कोर्ट से एनओसी ले कर 4 जनवरी को कार्यमुक्त हुए शिक्षकों ने नए जिलों में 6/7 जनवरी को ज्वाइन किया था , लेकिन अभी कुछ शिक्षकों को स्कूल नही मिला और सचिव के आदेश के अनुसार न्यू मानव संपदा आईडी बनाई जानी थी तब भी बीएसए आईडी बनाने के लिए त्यागपत्र मांग रहे है जबकि शिक्षक कार्यमुक्त हो कर आए थे , 7 माह से शिक्षकों को वेतन भी नही मिल रहा है । शिक्षकों की बात कोई सुनना नही चाहता ।