राजकीय कॉलेजों में असि. प्रोफेसर के 745 पद रिक्त


प्रयागराज, । प्रदेश के 171 राजकीय डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 745 पद खाली हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक केसी वर्मा ने कॉलेज प्राचार्यों से पोर्टल पर दस अगस्त तक रिक्तियों का ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। ऑनलाइन भेजी गई सूचना के मुताबिक इन कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 3160 पद सृजित हैं। इनमें से 2415 पदों पर शिक्षक कार्यरत हैं।



उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इन पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा जाएगा जिसके बाद चयन प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले आयोग ने 2020 में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों का कॉलेज आवंटन इस साल में मई किया गया था।