72825 शिक्षक भर्ती फीस वापसी का 08:08:2023 का आर्डर व आज की सुनवाई का सार


राजकुमार मिश्र को फीस वापस मिल चुकी है, याचिका डिस्पोज़ ऑफ हो जाती लेकिन वकील ने व्याज की मांग की है, इसलिए सरकार से व्याज को लेकर छः सप्ताह में जवाब मांगा गया है। सरकार के जवाब के बाद दो सप्ताह में प्रत्युत्तर लगाया जाएगा। मूलधन मिलने के बाद व्याज की लड़ाई लड़ी जाएगी।